जयपुर.आम आदमी पार्टी के देशभर में चल रहे हैं राष्ट्र नव निर्माण अभियान और मिस्ड कॉल अभियान के तहत रविवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने राष्ट्रीय नवनिर्माण यात्रा भी शुरू की. यात्रा का आगाज जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से किया गया. यहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ इस यात्रा की शुरुआत की.
जयपुर से शुरू हुई यात्रा 2 मार्च को सीकर, 3 मार्च को गंगानगर, 4 मार्च को बीकानेर, 5 मार्च को जोधपुर, 6 मार्च को अजमेर, 7 मार्च को उदयपुर, 8 मार्च को कोटा में जाकर संपन्न होगी. वहीं इसके बाद दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो 23 मार्च तक चलेगा.
जितना गिरना था गिर गई 'आप' अब उठने की है बारी- जाट
यात्रा की शुरुआत में मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि बीते चुनाव में राजस्थान में आम आदमी पार्टी का परफॉर्मेंस बहुत ही निराशाजनक रहा, लेकिन अब दौर बदल चुका है. जाट ने दावा किया कि अब आम आदमी पार्टी के उठने का दौर शुरू हो चुका है, जो राजनीतिक दल पिछले चुनाव में उठे थे उनके नीचे आने का समय शुरु हो चुका है.