राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आप' ने शुरू की राष्ट्र नवनिर्माण यात्रा, दो चरणों में 23 मार्च तक चलेगी यात्रा

आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपने राष्ट्र नव निर्माण अभियान और मिस्ड कॉल अभियान के तहत यात्रा शुरू की. बता दें कि यह यात्रा दो चरणों में की जाएगी. जिसमेंं से पहले चरण की शुरुआत रविवार को की गई. इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

Nation Navnirman Yatra,  राष्ट्र नव निर्माण अभियान, jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
आप' ने शुरू की राष्ट्र नवनिर्माण यात्रा

By

Published : Mar 1, 2020, 3:09 PM IST

जयपुर.आम आदमी पार्टी के देशभर में चल रहे हैं राष्ट्र नव निर्माण अभियान और मिस्ड कॉल अभियान के तहत रविवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने राष्ट्रीय नवनिर्माण यात्रा भी शुरू की. यात्रा का आगाज जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से किया गया. यहां आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ इस यात्रा की शुरुआत की.

आप' ने शुरू की राष्ट्र नवनिर्माण यात्रा

जयपुर से शुरू हुई यात्रा 2 मार्च को सीकर, 3 मार्च को गंगानगर, 4 मार्च को बीकानेर, 5 मार्च को जोधपुर, 6 मार्च को अजमेर, 7 मार्च को उदयपुर, 8 मार्च को कोटा में जाकर संपन्न होगी. वहीं इसके बाद दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो 23 मार्च तक चलेगा.

जितना गिरना था गिर गई 'आप' अब उठने की है बारी- जाट

यात्रा की शुरुआत में मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि बीते चुनाव में राजस्थान में आम आदमी पार्टी का परफॉर्मेंस बहुत ही निराशाजनक रहा, लेकिन अब दौर बदल चुका है. जाट ने दावा किया कि अब आम आदमी पार्टी के उठने का दौर शुरू हो चुका है, जो राजनीतिक दल पिछले चुनाव में उठे थे उनके नीचे आने का समय शुरु हो चुका है.

जाट के अनुसार यात्रा के दौरान हर जिले में आम मतदाताओं तक पहुंचकर पार्टी की रीति नीति और विचारधारा से उन्हें जोड़ा जाएगा. साथ ही वे तमाम मुद्दें जिनके आधार पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी उनके बारे में राजस्थान के लोगों से भी चर्चा होगी. जाट ने कहा कि आज बिजली, पानी, स्वास्थ्य और न्याय आम आदमी को निशुल्क होना चाहिए, क्योंकि इसके लिए आम इंसान टैक्स भरता है, लेकिन आज भी देश की जनता को इसके लिए अपनी जेब से पैसा खर्च करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें.क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण बांडी नदी पर बने धोरे टूटे, नदी में मिला प्रदूषित पानी

रामपाल जाट ने कहा कि हर प्रदेश के अलग मुद्दे होते हैं और राजस्थान के भी अलग मुद्दे हैं. उन मुद्दों को लेकर आने वाले नगर निगम के चुनाव और पंचायत समितियों के चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details