जयपुर.राजधानी में एक युवक का अपहरण कर उससे रुपए और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है. युवक से मोबाइल और रुपए लूटने के बाद आरोपी फरार हो गया. जयपुर पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल पर भी वारदात में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
युवक का अपहरण कर लूटे रुपए और मोबाइल जानकारी के मुताबिक जयपुर के प्रतापनगर इलाके में पुलिस कांस्टेबल ने अपने साथी कैब चालक के साथ मिलकर एक युवक का अपहरण किया और सूनसान जगह पर ले जाकर युवक के रुपए और मोबाइल लूटकर उसे कैब से उतारकर फरार हो गए.
पीड़ित युवक ने प्रतापनगर थाने में अपहरण और लूट का मामला दर्ज करवाया है. जिसमें कैब चालक और पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने इंदिरा गांधी नगर निवासी कैब चालक नरेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया है. पुलिस कांस्टेबल और एक अन्य आरोपी फरार है. जिनकी भी तलाश की जा रही है.
पढ़ेंः राजस्थान में शुरू होगी नवजात सुरक्षा योजना, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा
पुलिस के मुताबिक पीड़ित भगवान सिंह मीणा ने 7 फरवरी को अपहरण का केस दर्ज करवाया था. उसने बताया, कि 28 जनवरी को उसके साथ अपहरण और लूट की वारदात हुई है. पीड़ित के मुताबिक बी 2 बायपास जाने के लिए एक परिचित कैब चालक नरेंद्र मीणा को बुलाया. आगे जाकर कैब चालक नरेंद्र कार से बाहर निकल कर फोन करने लगा. जिसके बाद 2 लोग कार में आकर बैठ गए. जिन्होंने खुद को प्रताप नगर थाने की स्पेशल टीम का सदस्य बताया और कार को इंदिरा गांधी नगर की तरफ सुनसान जगह पर ले गए. जहां पर उन्होंने पीड़ित का मोबाइल और रुपए छीन कर उसे वहीं उतार दिया और फरार हो गए.
पढ़ेंः शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली
पीड़ित ने आरोपियों को पुलिस की स्पेशल टीम समझ कर डर की वजह से थाने पर सूचना नहीं दी. इसके बाद युवक ने दोनों पुलिसकर्मियों के प्रताप नगर थाने में होने की जानकारी जुटाने का प्रयास किया. जानकारी में युवक को पता चला, कि वह पुलिसकर्मी प्रताप नगर थाने में तैनात नहीं है. इसके बाद पीड़ित थाने पर पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
पुलिस ने इस मामले में कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार चल रहे कॉन्स्टेबल देवेंद्र उर्फ देवराज के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाई जा रही है. पुलिस फरार चल रहे कॉन्स्टेबल और अन्य साथी की तलाश कर रही है. फिलहाल प्रताप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.