जयपुर.राजधानी के क्रिस्टल पॉम में बुधवार को एक युवक ने मॉल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जहां एक युवक ने मॉल की बहुमंजिला इमारत से कूदकर सुसाइड किया. जिसके बाद युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
दरअसल शहर के पॉस इलाके में बने क्रिस्टल पॉम में हमेशा की तरह जयपुराइट्स पहुंच रहे थे. तभी अचानक मॉल की बिल्डिंग से एक जोरदार आवाज आई. मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने देखा तो सीढ़ियों के नीचे एक युवक की बॉडी दिखी. जिसके बाद मॉल में हो-हल्ला मच गया. आनन-फानन में मॉल के संचालक और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक मॉल की 7वीं मंजिल से कूदा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.