राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ATS की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - हरमाड़ा थाना पुलिस

राजधानी में एटीएस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, एटीएस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

jaipur news, जयपुर न्यूज
विस्फोटक सामग्री के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2020, 10:52 PM IST

जयपुर.राजधानी में एटीएस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, एटीएस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ अवैध रूप से परिवहन कर लाया जा रहा है.

विस्फोटक सामग्री के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

इस पर एटीएस के डीआईजी अंशुमन भोमिया के द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की घेराबंदी की गई. जैसे ही उस स्थान पर विस्फोटक पदार्थ के साथ तस्कर पहुंचा, उसे दबोच लिया गया. साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ से भरी उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें-जयपुरः व्यापारी को गोली मारकर लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

बता दें कि एटीएस द्वारा हरमाड़ा थाना क्षेत्र के खोरा श्यामदास गांव में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए इस टीम द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ लेकर पहुंचे अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया. साथ ही गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें कुल 1505 डेटोनेटर, 444 अमोनियम नाइट्रेट ऑप्टिजेल की थैलियां, 4 कार्टन सेफ्टी फ्यूज, 18 बंडल सेफ्टी फ्यूज वायर और 1406 गुल्ले पाए गए.

इस पूरे मामले को लेकर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1960 की धारा 4/5 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी द्वारा यह विस्फोटक सामग्री झुंझुनू जिले से लाकर हरमाड़ा के जगदंबा क्रेशर में सप्लाई की जानी थी. इन विस्फोटक पदार्थ का उपयोग अवैध रूप से की जाने वाली माइनिंग में किया जाता है. फिलहाल, एटीएस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details