राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : राजस्थान में लौट रही पर्यटन की रौनक...सबसे ज्यादा पर्यटकों से आमेर गुलजार

उम्मीद की जा रही है कि इस महीने पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. इससे न केवल प्रदेश के पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलेगी बल्कि पर्यटन से जुड़े लाखों लोग जो कोविड-19 के संक्रमणकाल में बेरोजगार हो गए थे, उन्हें भी फिर से अपने पसंदीदा रोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा.

Most tourists in Amer,  Tourism in Rajasthan after Corona,  Rajasthan Tourism Industry
राजस्थान में लौट रही पर्यटन की रौनक

By

Published : Mar 18, 2021, 5:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश के पर्यटन उद्योग के लिए अच्छी खबर है. कोविड-19 को पीछे छोड़कर अब पर्यटन इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है. साल के दूसरे महीने फरवरी और 16 मार्च तक प्रदेश में पर्यटकों की संख्या 4.5 लाख से ज्यादा रही है. देखिये ये खास रिपोर्ट...

पर्यटकों से गुलजार हुआ आमेर

उम्मीद की जा रही है कि इस महीने पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. इससे न केवल प्रदेश के पर्यटन उद्योग को मजबूती मिलेगी बल्कि पर्यटन से जुड़े लाखों लोग जो कोविड-19 के संक्रमणकाल में बेरोजगार हो गए थे, उन्हें भी फिर से अपने पसंदीदा रोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा.

होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री फिर होनी लगी समृद्ध

कोविड से-19 पॉजिटिव से नेगेटिव हुए प्रदेश के पर्यटन उद्योग के लिए पर्यटन का बढ़ना अच्छी खबर है. वैक्सीन आने के साथ ही प्रदेश में पर्यटकों की संख्या 15 लाख के पार तक पहुंच गई. राजस्थान को पर्यटन का प्रदेश माना जाता है.

विश्व विरासत है आमेर

राजधानी जयपुर के स्मारक देश और दुनिया में इतने लोकप्रिय हैं कि गूगल पर एक क्लिक करें तो एक-एक स्मारक पर हजारों तस्वीरें और पोस्ट खुल जाती हैं. कोविड-19 संकट के चलते प्रदेश में पिछले वर्ष 18 मार्च को सभी पर्यटन स्थल जिनमें मॉन्यूमेंट्स, म्यूजियम, नेशनल पार्क, बायोलॉजिकल पार्क और सफारी को बंद कर दिया गया था.

आमेर महल देखने आते हैं सबसे ज्यादा लोकल पर्यटक

पढ़ें- फिल्म तेजस की शूटिंग करने चूरू पहुंची कंगना को किसानों ने दिखाए काले झंडे

टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम स्टेक होल्डर जिनमें होटल, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट, हाथी गांव जैसे तमाम पर्यटन से जुड़े स्थलों को भी बंद कर दिया गया था. इससे पर्यटन उद्योग को अरबों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. आखिर अनलॉक वन में पिछले वर्ष 1 जून को प्रदेश के पर्यटन स्थलों को शुरू कर दिया गया था.

इस साल प्रदेश में आए 15 लाख पर्यटक

इसके बाद 8 जून से तमाम होटल रेस्टोरेंट और पर्यटन से जुड़े अन्य स्थलों को सैलानियों के लिए खोल दिया गया था. अब पिछले 6 महीने से लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के चेहरे पर भी रौनक लौटने लगी है.

फरवरी-मार्च में जयपुर आए 4.5 लाख पर्यटक

प्रदेश में 1 सितंबर से पर्यटन क्षेत्र शुरू हुआ. सितंबर के महीने में कोविड बावजूद रिकॉर्ड पर्यटकों का आगमन हुआ. इसके बाद कोविड-19 का खौफ कम होता गया और प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ती चली गई. पिछले दिनों राजस्थान पर्यटन को कोलकाता टीटीएफ मैप सेफ टूरिस्ट डेस्टिनेशन का भी अवार्ड मिल चुका है.

शहर के पर्यटन स्थलों पर आ रहे पर्यटक

इस दौरान सबसे खास बात यह थी कि राजधानी जयपुर के स्मारकों का पर्यटक को में खासा क्रेज देखने को मिला. प्रदेश में आए कुल पर्यटकों में से 75 फीसदी जयपुर, 25 फ़ीसदी राजस्थान के अन्य स्मारकों पर पहुंचे. नए साल के तीसरे महीने तक 15 लाख से अधिक पर्यटक प्रदेश के स्मारकों पर पहुंचे हैं. वहीं अभी तक सबसे ज्यादा पर्यटक नाहरगढ़ और विश्व विरासत में शुमार आमेर में पहुंचे हैं.

पढ़ें- माउंट आबू में हर वर्ष आग की लपटों में खाक हो रहे जंगल, इस गर्मी क्या है प्रशासन की तैयारी?

आमेर में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही राजधानी के बाद सर्वाधिक पर्यटक संख्या अलवर, गागरोन किले और चित्तौड़गढ़ में दर्ज की गई है. प्रदेश में पर्यटन उद्योग से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं. जिनमें छोटे-छोटे वेंडर से लेकर गाइड, महावत, लोक कलाकार और बड़े स्तर पर होटल रिसोर्ट संचालक तक शामिल हैं. कोविड-19 का इन सभी पर बुरा असर हुआ है.

अब प्रयास करने चाहिएं कि प्रदेश में इस तरह का माहौल तैयार किया जाए जिससे घरेलू पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो. राजस्थान टूरिज्म इंडस्ट्री को भी उम्मीद है कि मार्च में यह ट्रेंड रहा तो टूरिज्म इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details