राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में धार्मिक स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए धर्म गुरुओं से विस्तृत चर्चा की. सुझावों के आधार पर गहलोत ने जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया. गहलोत ने कहा कि यह कमेटी धार्मिक स्थलों की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन सहित अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ संक्रमण से बचाव के विभिन्न उपायों पर विमर्श कर धर्म स्थलों को खोलने के संबंध में सुझाव देगी.

सीएम मीटिंग धर्मगुरु  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  धार्मिक स्थल खोलने के लिए मीटिंग  वीडियो कॉन्फ्रेंस  जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी  jaipur news  rajasthan news  Meeting to open a religious place  Video conference  Committee under the chairmanship of District Collector
धार्मिक स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी

By

Published : Jun 6, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:12 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के कारण आमजन के लिए बंद किए गए धर्म स्थलों को पुनः खोलने के लिए शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी धर्मों के गुरुओं, संत-महंतों, धर्म स्थलों एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की. चर्चा में आए सुझावों के आधार पर उन्होंने धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए धर्म गुरुओं से विस्तृत चर्चा की

गहलोत ने कहा कि यह कमेटी धार्मिक स्थलों की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन सहित अन्य हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ संक्रमण से बचाव के विभिन्न उपायों पर विमर्श कर धर्म स्थलों को खोलने के संबंध में सुझाव देगी. कमेटी में पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही सभी धर्मों के गुरुओं, जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों के मुख्य महंत, ट्रस्टी एवं व्यवस्थापक सदस्य के रूप में शामिल होंगे.

पढ़ें:राजस्थान में 30 जून तक नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, CM गहलोत की धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले जैसे ही सामने आये, राज्य सरकार ने इस चुनौती से निपटने के लिए धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, उद्यमियों सहित सभी वर्गों को साथ लिया. इस कारण राजस्थान में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रही. पूरे देश में इसकी सराहना हो रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में धर्म स्थलों को फिर से खोले जाने में आप सबके सुझाव महत्वपूर्ण हैं.

लोगों को जागरूक करने की अपील

गहलोत ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कई विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में कोरोना की स्थिति और विकट हो सकती है. ऐसे में पूरी तरह सजग और सतर्क रहना होगा. उन्होंने धर्म गुरुओं, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की कि उन्होंने जिस तरह अब तक इस चुनौती से निपटने में अपनी प्रभावी भूमिका निभाई है, आगे भी लोगों को हेल्थ प्रोटोकॉल सहित अन्य नियमों की पालना के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं के संदेश का समाज में एक अलग प्रभाव होता है.

सुझावों के आधार पर होगा निर्णय

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी को राज्य सरकार ने एक अवसर के रूप में लेते हुए प्रदेश में चिकित्सा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की पहल की है. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि धर्म स्थलों को खोले जाने पर संक्रमण से बचाव को लेकर व्यवस्था, भीड़ के नियंत्रण तथा हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना जैसे विषयों पर सुझावों के आधार पर ही उचित निर्णय लिया जा सकेगा.

7 हजार से ज्यादा रोगी हुए ठीक

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7384 रोगी ठीक भी हो चुके हैं. अब तक इस दिशा में हमारा प्रबंधन बेहतर रहा है.

स्थिति फिलहाल नियंत्रण में

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति फिलहाल नियंत्रित है. बहुत कम संख्या में इसके गंभीर मरीज सामने आए. जनभागीदारी के बिना यह संभव नहीं था. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने भी विचार व्यक्त किए.

पढ़ें:आयुष मंत्रालय कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर शुरू करेगा क्लीनिकल ट्रायल, हरी झंडी का इंतजार

कॉन्फ्रेंस में धर्मगुरुओं एवं धर्म स्थलों के पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए कदमों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने मुसीबत के इस दौर में समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाई है. उन्होंने आश्वस्त किया कि वे सरकार के हर निर्णय की पालना में पूरा सहयोग करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jun 6, 2020, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details