राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: राजस्थान से दिल्ली के लिए 45 नई बसें शुरू हुईं

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद, राजस्थान से दिल्ली के लिए 45 नई बसें और हरियाणा के लिए संचालित 50 बसों का दिल्ली तक संचालन शुरू किया गया है.

राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
राजस्थान रोडवेज की 95 बस सेवाएं दिल्ली के लिए हुई शुरू

By

Published : Jul 14, 2020, 1:19 AM IST

जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद राजस्थान से दिल्ली के लिए 45 नई बसें और हरियाणा के लिए संचालित 50 बसों का दिल्ली तक संचालन शुरू किया गया है. यानि कुल मिलाकर 95 बस सेवा दिल्ली के लिए शुरू की गई हैं.

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद से दिल्ली के लिए 45 नई बसें और हरियाणा के लिए संचालित 50 बसें 13 जुलाई से दिल्ली तक संचालन शुरू किया गया है.

राजस्थान से जयपुर- दिल्ली एक्सप्रेस, जयपुर- दिल्ली डीलक्स, कोटा- दिल्ली, बीकानेर- दिल्ली, अनूपगढ़- दिल्ली, हनुमानगढ़- दिल्ली, गंगानगर- दिल्ली, श्रीमाधोपुर- दिल्ली, झुंझुनू -दिल्ली चूरु- दिल्ली, भरतपुर-दिल्ली, तिजारा-दिल्ली, अलवर- दिल्ली, हिंडोन-दिल्ली और अजमेर दिल्ली प्रमुख मार्गों पर रोडवेज बसें संचालित की जा रही हैं.

लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी बसों में परिचालक को थर्मल गन उपलब्ध कराई गई है. जिससे यात्रियों को बसों में बैठाने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, और फिर सैनिटाइज करने के बाद बसों में बैठाया जाएगा. इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज की ओर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई हैं.

पढ़ें:चूरू: बिना मास्क और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती

यात्री ऑनलाइन बुकिंग राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने वाली रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक भी मिलेगा.

वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय जैसे, बस में स्वीकृत बैठक क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाने हैं.बता दें कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस स्टैंड में प्रवेश देने समेत विभिन्न शर्तों को सरकार की गाइड लाइन को पूरी सख्ती से लागू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details