जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद राजस्थान से दिल्ली के लिए 45 नई बसें और हरियाणा के लिए संचालित 50 बसों का दिल्ली तक संचालन शुरू किया गया है. यानि कुल मिलाकर 95 बस सेवा दिल्ली के लिए शुरू की गई हैं.
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन के मुताबिक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से दिल्ली सरकार से अनुमति मिलने के बाद से दिल्ली के लिए 45 नई बसें और हरियाणा के लिए संचालित 50 बसें 13 जुलाई से दिल्ली तक संचालन शुरू किया गया है.
राजस्थान से जयपुर- दिल्ली एक्सप्रेस, जयपुर- दिल्ली डीलक्स, कोटा- दिल्ली, बीकानेर- दिल्ली, अनूपगढ़- दिल्ली, हनुमानगढ़- दिल्ली, गंगानगर- दिल्ली, श्रीमाधोपुर- दिल्ली, झुंझुनू -दिल्ली चूरु- दिल्ली, भरतपुर-दिल्ली, तिजारा-दिल्ली, अलवर- दिल्ली, हिंडोन-दिल्ली और अजमेर दिल्ली प्रमुख मार्गों पर रोडवेज बसें संचालित की जा रही हैं.