राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट से मंगलवार को रद्द हुई 8 फ्लाइट, 15 का हुआ संचालन - जयपुर न्यूज़

देश में अनलॉक होने के बावजूद कोरोना महामारी के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. जयपुर एयरपोर्ट से मंगलवार को 23 फ्लाइट के शेड्यूल थी, जिनमें से 15 संचालित हुई और 8 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा.

flights canceled, जयपुर न्यूज़
जयपुर एयरपोर्ट से लगातार रद्द हो रही फ्लाइट्स

By

Published : Jul 28, 2020, 5:55 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में आर्थिक मंदी आ गई है. इसका बड़ा असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार यहां का शेड्यूल जरूर देख लें, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट्स के रद्द होने का सिलसिला जारी है.

जयपुर एयरपोर्ट से लगातार रद्द हो रही फ्लाइट्स

पढ़ें:SPECIAL: वर्किंग विमेन्स कोरोना काल में ऐसे संभाल रही हैं घर और नौकरी की जिम्मेदारी

जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को 23 फ्लाइट्स शेड्यूल की गई थी. लेकिन, जयपुर एयरपोर्ट से इनमें से 15 फ्लाइट ही संचालित हुई और 8 फ्लाइट का संचालन भी रद्द करना पड़ा. इनमें इंडिगो की 10 में से 9 फ्लाइट संचालित हुई, जबकि 1 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की 6 में से 4 फ्लाइट संचालित हुई. वहीं, एयर एशिया की 3 में से 1 फ्लाइट संचालित हुई और एयर इंडिया की भी 4 में से 1 फ्लाइट संचालित हुई और 3 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. फ्लाइट रद्द होने से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ें:सोनिया गांधी अगर बागी विधायकों को माफ करेंगी तो हम उनके फैसले का सम्मान करेंगेः CM गहलोत

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर यात्री भार में गिरावट आई है, जिसके चलते कंपनियों के द्वारा फ्लाइट बंद करने की बात कही जा रही है. ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मंगलवार को जयपुर से ये 8 फ्लाइट हुई रदद्

इंडिगो की लखनऊ की फ्लाइट (6E- 847)
स्पाइसजेट की हैदराबाद की फ्लाइट (SG- 866)
स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट (SG- 8714)
एयर एशिया की पुणे की फ्लाइट (15 -1427)
एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट (15-1721)
एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट (9I-687)
एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट (9I- 84)
एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट (9I-644)

ABOUT THE AUTHOR

...view details