जयपुर.शहर में खान सुरक्षा योजना पर पात्र लोगों के नाम कम होने के कारण 16 से 23 अक्टूबर को जयपुर शहर के 8 निगम क्षेत्र में शिविर लगाए गए थे. इन शिविरों में खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ी. एक हफ्ते के लिए लगाए गए इन शिविरों में 8957 आवेदन जिला प्रशासन को प्राप्त हुए और इनमें से 6423 पात्र लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ दिए गए हैं.
इस तरह से शिविर में प्राप्त आवेदनों में से 72 फीसदी लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में जोडने का काम पूरा हो चुका है. शेष रहे पात्र लोगो के नाम भी जल्द ही जोड़ दिए जाएंगे. जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि हम लोगों ने शिविर के दौरान पात्र लोगों के ही आवेदन लिए थे. इस तरह से प्राप्त आवेदनों में से 95 फीसदी लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ जाने की संभावना है. शेष आवेदनों को सेंड बैक किया जाएगा और जब उनके दस्तावेज पूरे हो जाएंगे तो उनके नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ दिया जाएगा.