राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बदलाव: 7 IAS, 4 IPS और 7 IFS अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट... - राजस्थान में तबादला

गहलोत सरकार ने रविवार देर रात 7 आईएएस, 4 आईपीएस और 7 आईएफएस अधिकारियों के तबादले (Transfer in Rajasthan) किए हैं. गहलोत सरकार ने योगेश दाधीच को जयपुर एसओजी में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है.

Transfer in Rajasthan
Transfer in Rajasthan

By

Published : Aug 1, 2022, 7:00 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने रविवार देर रात 7 आईएएस, 4 आईपीएस और 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले (Transfer in Rajasthan) किए हैं. कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए. आदेशों में आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को महानिदेशक और हरीश चंद्र माथुर को राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान की जिम्मेदारी दी है. वहीं, आईपीएस योगेश दाधीच अब जयपुर एसओजी पुलिस अधीक्षक होंगे.

आईएएस अधिकारियों की सूची- आईएएस तबादला सूची में सुधांश पंत के अलावा मंजू राजपाल को ग्रामीण विकास विभाग और स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजनाएं व स्वयं सहायता समूह में शासन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. कृष्ण कांत पाठक को वित्त (राजस्व) विभाग में शासन सचिव लगाया गया है. इसी तरह डॉ. जोगाराम को स्वायत्त शासन विभाग में शासन सचिव और राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना में परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. कुमार पाल गौतम को आबकारी आयुक्त और करण सिंह को उच्च शिक्षा विभाग में विशिष्ट शासन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं नम्रता वर्षनी को वित्त (कर) विभाग में संयुक्त शासन सचिव लगाया गया है. इसके अलावा राज्य विद्युत प्रसारण निगम में प्रबंध निदेशक टी रविकांत को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

पढ़ें- Transfers will start in Rajasthan : अब खत्म होगा तबादलों का सूखा, अगले सप्ताह शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर

आईपीएस अधिकारियों का तबादला- वहीं, भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों की तबादला सूची में परम ज्योति को उपमहानिरीक्षक पुलिस इंटेलिजेंस, योगेश दाधीच को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- Dungarpur SP Transferred: एसपी सुधीर जोशी का ट्रांसफर, शराब तस्करी से 'मंथली रिश्वत' का लगा था आरोप... राशि डोगरा को कमान

आईएफएस अधिकारियों की सूची- भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची में मनीष कुमार गर्ग को प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास व कार्य योजना व वन बंदोबस्त की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अरिजीत बनर्जी को प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन जयपुर और परियोजना निदेशक आर.एस.बी. पद की जिम्मेदारी दी गई है।. इसी तरह महेश चंद्र गुप्ता को वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन कोटा, सुनील को उप वन संरक्षक अजमेर, महेंद्र कुमार शर्मा को उप परियोजना निदेशक राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना-2, रवि कुमार मीणा को उप वन संरक्षक भरतपुर और पी बालामुरूगन को सहायक वन संरक्षक उप वन संरक्षक वन्यजीव चिड़ियाघर जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पांच भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details