जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को कानोता में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां अवैध रूप से बनाए गए सरदार सिंह मार्केट में 66 दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही पीआरएन में 104 बीघा जमीन पर अवैध निर्माणों को हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
जोन-13 क्षेत्राधिकार में कानोता में निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपान्तरण करवाये सरदार सिंह मार्केट के नाम से अवैध मार्केट बनाया किया गया था. पहाड़गंज गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड़ जयपुर से पट्टे बनाकर अवैध रूप से 66 दुकानों का अवैध निर्माण भी कर लिया गया था. इस संबंध में कुछ दुकानों के अवैध निर्माणाधीन होने पर बीते साल 6 जनवरी को धारा 32, 33 के नोटिस और शेष को इस साल 19 अगस्त को धारा 32 के नोटिस जारी किये गये.
अवैध निर्माण को रोकने और अवैध दुकानों के चालू होने से रोकने के लिए गार्ड भी नियुक्त किये गये. अवैध दुकानों में व्यावसायिक गतिविधिया प्रारम्भ होने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विधिक प्रक्रिया पूरी कर 23 अक्टूबर को धारा 34 (क) के नोटिस जारी कर सोमवार को मार्केटनुमा 66 अवैध दुकानों को सील किया गया.