जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से करीब 65 हजार क्वॉरंटाइन बेड तैयार कर लिए गए हैं. वहीं यह भी निर्देश जारी हुए हैं कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अब सरकार की ओर से दवाएं घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी.
मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में इस स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सा विभाग की ओर से किया जा रहा है. वहीं सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर एक लाख क्वॉरेंटाइन बेड बनाने का लक्ष्य भी चिकित्सा विभाग की ओर से रखा गया है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक करीब 65 हजार क्वॉरेंटाइन बेड तैयार किए जा चुके हैं.