राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : प्रदेश में 65 हजार क्वॉरेंटाइन बेड तैयार, मरीजों को घर बैठे मिलेगी दवाइयां

कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से करीब 65 हजार क्वॉरंटाइन बेड तैयार कर लिए गए हैं. साथ ही निर्देश जारी हुए हैं कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अब सरकार की ओर से दवाएं घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी.

preparation for corona, जयपुर न्यूज
प्रदेश में 65 हजार क्वॉरेंटाइन बेड तैयार

By

Published : Mar 30, 2020, 5:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से करीब 65 हजार क्वॉरंटाइन बेड तैयार कर लिए गए हैं. वहीं यह भी निर्देश जारी हुए हैं कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अब सरकार की ओर से दवाएं घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रदेश में 65 हजार क्वॉरेंटाइन बेड तैयार

मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में इस स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सा विभाग की ओर से किया जा रहा है. वहीं सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर एक लाख क्वॉरेंटाइन बेड बनाने का लक्ष्य भी चिकित्सा विभाग की ओर से रखा गया है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक करीब 65 हजार क्वॉरेंटाइन बेड तैयार किए जा चुके हैं.

पढ़ें-लॉकडाउन के चलते अब यूडी टैक्स और हाउस टैक्स 31 मई तक करा सकेंगे जमा

वही संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सा विभाग के पास 9444 पीपीआई किट और करीब 53 हजार एन-95 मास्क भी रिजर्व रखे गए हैं. इसके अलावा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने यह भी निर्देश दिए है कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अब घर बैठे ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.

गंभीर बीमारियों से ग्रसित जरूरतमंद व्यक्ति इन कंट्रोल रूम नंबर (0141-222860, 9462690790) पर कॉल करके जानकारी दे सकता है. जिसके बाद नजदीकी दवा वितरक द्वारा यह दवाइयां मरीज तक पहुंचा दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details