जयपुर. देश और दुनिया मे कोरोना का कहर बना हुआ है. कोरोना के चलते विदेशो में फंसे प्रवासियों को केंद्र सरकार वन्दे भारत मिशन के तहत घर ला रही है. सोमवार को भी 2 इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट का संचलान हुआ है. 1 स्पाइस जेट की फ्लाइट और 1 एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर आई है. जिसमें 300 प्रवासी वापस आये. सभी के जयपुर पहुंचने पर थर्मल एक्रीनिंग की गई. जिन यात्रियों को क्वॉरेंटाइन होना है, उन्हें राजस्थान रोडवेज की बसों से उनके गृह जिले में भिजवाया गया.
अभी तक आई 400 से ज्यादा उड़ानें
एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल की मानें तो अभी तक वन्दे भारत मिशन के तहत करीब 400 से ज्यादा उड़ानें जयपुर आई हैं. जिसके अंतर्गत करीब 65000 से अधिक प्रवासी राजस्थानियों को वापस जयपुर भी लाया जा चुका है. अभी वन्दे भारत मिशन के तहत फ्लाइट से प्रवसियों के आने का सिलसिला जारी है. अभी तक वन्दे भारत मिशन के तहत 400 लोग पॉजिटिव पाये गए हैं.
पढ़ें-राजस्थान में नये कोरोना की दस्तक: श्रीगंगानगर में एक साथ मिले 3 यूके स्ट्रेन पॉजिटिव