राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 107 नए मामले, अब तक 143 की मौत...कुल आंकड़ा पहुंचा 5952

प्रदेश में बुधवार को 107 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5952 पहुंच गया है. वहीं, अब तक 143 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Rajasthan corona update, राजस्थान कोरोना अपडेट
कोरोना के 107 नए मामले आए सामने

By

Published : May 20, 2020, 10:15 AM IST

Updated : May 20, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर. बीते 12 घंटों में प्रदेश में 61 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5906 पहुंच गई है. वहीं अब तक 143 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के 107 नए मामले आए सामने

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 4 मामले सिरोही, 8 झुंझुनू, 3 उदयपुर, 11 डूंगरपुर, 6 कोटा, 1 झालावाड़, 5 बांरा, 4 जयपुर, 17 नागौर और 8 मामले सीकर से सामने आए हैं.

कुल आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 262, अलवर से 36, बांसवाड़ा से 72, बारां से 5, बाड़मेर से 50, भरतपुर से 129, भीलवाड़ा से 82, बीकानेर से 65, चितौड़गढ़ से 167, चूरू से 49, दौसा से 39, धौलपुर से 28, डूंगरपुर से 244, हनुमानगढ़ से 14, जयपुर से 1646, जैसलमेर से 59, जालौर से 108, झालावाड़ से 52, झुंझुनू से 76, जोधपुर से 1120, करौली से 10, कोटा से 337, नागौर से 213, पाली से 209, प्रतापगढ़ से 7, राजसमंद से 53, सवाई माधोपुर से 17, सीकर से 69, सिरोही से , टोंक से 154 और उदयपुर से 420 मामले अब तक देखने को मिले हैं.

कोरोना के 107 नए मामले आए सामने

पढ़ेंः5 दिन में 23 ट्रेनों से जाएंगे प्रवासी मजदूर, CM ने 11 आईएएस को सौंपी व्यवस्था की जिम्मेदारी

वहीं बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैंं. इसके अलावा ईरान से लाए गए 61 भारतीयों में से इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 7 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 2,54,533 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 2,44,950 सैंपल नेगेटिव आए हैं, और 3672 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 3354 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और 2929 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 143 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2409 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 935 प्रवासी शामिल हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details