राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 557 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 34735...अबतक 608 की मौत

प्रदेश में शनिवार सुबह 557 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 34,735 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 608 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

rajasthan hindi news, corona cases in rajasthan
राजस्थान में 557 नए पॉजिटिव केस

By

Published : Jul 25, 2020, 11:59 AM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना का खौफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह 10.30 बजे तक आई रिपोर्ट में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. पहली बार ऐसा मौका है जब सुबह की रिपोर्ट में रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा 557 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं बुरी खबर ये है कि 10.30 बजे तक 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में 557 नए पॉजिटिव केस

कोरोना का मीटर अनलॉक-2 के बाद नए जिलों में बड़ा ब्लास्ट कर रहा है. प्रदेश में शनिवार को जिन जिलों से नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए है. उसमें सबसे ज्यादा 313 नए पॉजिटिव एकेले अलवर में और उसके बाद कोटा में 80 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. वहीं राज्य के अन्य जयपुर 58, हनुमानगढ़ 4, बांसवाड़ा 5, अजमेर 41, भीलवाड़ा 7, बाड़मेर 20, झुंझुनूं 5, दौसा 2, उदयपुर 10, बूंदी 9 और डूंगरपुर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

6 लोगों की मौत

यह भी पढे़ं :बांसवाड़ाः पिता-पुत्र सहित कोरोना के 5 नए मरीज, उदयपुर में संक्रमित महिला की मौत

राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में अजमेर और कोटा में 3-3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा भी 608 तक पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 1349544 सैंपल लिए गए. जिसमें 1309112 सैंपल नेगिटिव आए हैं. वहीं अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 34,735 पहुंच चुकी है. जिसमें 5697 केस अंडर प्रोसेस है. जबकि प्रदेश में अब केवल 9,470 कोरोना केस एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details