जयपुर. जयपुर के होटल से विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है. पहले फेज में मंत्री हरीश चौधरी और सालेह मोहम्मद के नेतृत्व में दो बसें रवाना हुई हैं, जहां से वे चार्टर प्लेन से जैसलमेर जाएंगे. वहीं दूसरे फेज में CM गहलोत के साथ अन्य भी जैसलमेर रवाना होंगे.
राजस्थान में सियासी महासंग्राम के बीच 13 जुलाई से जयपुर के फेयर माउंट होटल में हो रही कांग्रेस विधायकों की बड़ाबंदी अब जैसलमेर में होगी. राजधानी जयपुर से शुक्रवार को विधायक जैसलमेर जाना शुरू हो चुके हैं. जयपुर से करीब 12:00 बजे होटल फेयरमाउंट से दो बसों में सवार होकर विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह चार्टर में सवार होकर जैसलमेर पहुंचेंगे. पहली बस में मंत्री हरीश चौधरी हैं. वहीं दूसरी बस में मंत्री सालेह मोहम्मद सवार हैं. जिसमें उनके साथ 8 विधायक हैं. पहले दल में तीन मंत्री रवाना हो गए हैं. जिसमें मंत्री हरीश चौधरी, साले मोहम्मद और टीकाराम जूली पहली फ्लाइट से जैसलमेर जाएंगे.
यह भी पढ़ें.LIVE : कांग्रेस विधायकों का जयपुर टू जैसलमेर कूच, एयरपोर्ट पहुंचे
ऐसे में पहले फेज में करीब 53 विधायक जैसलमेर के लिए रवाना हुए हैं. जब यह विधायक जब जैसलमेर पहुंच जाएंगे. उसके बाद दूसरे फेज में भी विधायकों को जैसलमेर रवाना किया जाएगा. दूसरे फेज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी जैसलमेर जाएंगे.