जयपुर. कोरोना संक्रमण मद्देनजर प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं वाजिब दाम पर मिले. इसके लिए विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को 39 जगहों पर निरीक्षण किए गए. निरीक्षण के दौरान मेड़ता सिटी, अजमेर, बसवां और भीनमाल में एमआरपी से ज्यादा दाम वसूलने वाले एवं पीसीआर नियम की अवहेलना करने वाले 5 दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.
उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि नागौर जिले के मेड़ता सिटी में मालपानी किराना स्टोर द्वारा तंबाकू के पैकेट एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचे जा रहे थे. टीम द्वारा 5 हजार रुपए का जुर्माना किया गया, जबकि चारभुजा मेडिकल स्टोर द्वारा N-95 मास्क पर पीसीआर नियम के तहत सूचनाओं का डिक्लेरेशन नहीं पाए जाने पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया. शासन सचिव ने बताया कि दौसा जिले के बसवां स्थित गुर्जरमल स्टोर द्वारा तम्बाकू उत्पाद एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा था. इस पर टीम द्वारा पीसीआर के नियम के तहत 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.