जयपुर .पाक विस्थापितों को लेकर लंबे समय से चल रही कवायद के बीच गहलोत सरकार ने 44 विस्थापितों को भारत की नागरिकता दे दी है. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने आदेश जारी किए हैं.
44 पाक विस्थापितों को मिली भारत की नागरिकता
लंबी कवायद के बाद 44 पाक विस्थापितों को गहलोत सरकार ने भारत की नागरिकता दे दी है. इस संबंध में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए हैं....
राजस्थान सचिवालय।
जानकारी के मुताबिक जारी हुए आदेश में लंबे समय से पाक विस्थापितों को लेकर चल रही कवायद के बीच इन 44 पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी गई है. इन पाक विस्थापितों की नागरिकता के मामले में पहले कई कमियां थी, जिन्हें पूरा करने के बाद अब आदेश जारी किया गया है. जनवरी से 6 मार्च तक चले विशेष अभियान के तहत इन पाक विस्थापितों को भारत की नागरिकता दी गई है.