जयपुर.उत्तराखंड स्थित गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के करीब 400 यात्री उत्तरकाशी जिले में गबनानी के समीप भूस्खलन के कारण फंस गए. खराब मौसम के चलते (Bad weather in Uttarkashi) रास्ते में फंसे यात्रियों का उनके परिवार के सदस्यों से भी कोई संपर्क नहीं हो सका. यात्रा पर गए कुछ लोगों के परिजनों ने राजस्थान सरकार के कुछ मंत्री, आईएएस अधिकारी और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों से संपर्क किया. जिसके बाद एडीजी एसडीआरएफ राजस्थान सुष्मित बिष्वास ने उत्तराखण्ड में अपने बैचमेट व स्थानीय प्रशासन से वार्ता कर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचवाया. उनके रहने एवं खाने की व्यवस्थाएं भी करवाई.
सीएमआर से फोन पर मिली सूचना:एसडीआरएफ के कमाण्डेन्ट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार रात एडीजी बिष्वास को मुख्यमन्त्री निवास कार्यालय से गंगोत्री धाम उत्तराखण्ड में दर्शन कर राजस्थान लौट रहे करीब 400 यात्रियों के उत्तरकाशी के गबनानी क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण फंसे हुए होने की सूचना मिली. सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अविलम्ब उत्तराखण्ड में अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों तथा अपने बैचमेट्स दीपम सेठ एवं डाॅ.पीवी के प्रसाद से सम्पर्क कर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की.