जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और कोरोना वायरस के बीच 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन शुरू कर दिया गया है. इस बीच केंद्र सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन चलाकर विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को भी वापस राजस्थान लाया जा रहा है. कोरोना के चलते अभी भी आमजन और यात्रियों हवाई सेवा लेने से डर रहे हैं, जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में कमी लगातार दर्ज की जा रही है. वहीं यात्रियों की कमी के चलते जयपुर एयरपोर्ट से लगाता फ्लाइट का संचालन घटता ही जा रहा है.
जयपुर एयरपोर्ट से पिछले 10 दिन में तय फ्लाइट में से 40% फ्लाइट्स को कम यात्री भार के कारण रद्द करना पड़ा है. 207 फ्लाइट के शेड्यूल की तुलना में 122 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी है. जयपुर एयरपोर्ट पर 25 मई से फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था. चार एयरलाइंस कंपनियों ने 20 फ्लाइट का शेड्यूल दिया था. पहले दिन 8 फ्लाइट ने ही जयपुर से उड़ान भरी थी. 40 दिन बीतने के बावजूद हालात पहले सप्ताह के जैसे ही दिखाई दे रहे हैं.