जयपुर. राजधानी जयपुर में नीट पीजी काउंसलिंग में फर्जी दस्तावेज पेश कर सीट बुक (Neet Counselling Fraud Case in Jaipur) करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. आरोपियो में बिहार निवासी आरोपी मोहम्मद सरफराज आलम, मोहम्मद शाहबाज,अमित कुमार और आदित्य रोशन शामिल हैं. आरोपियों से जुड़े गिरोह, कॉलेज और संपर्क सूत्र के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल शास्त्री नगर जयपुर में 30 अप्रैल को राजस्थान नीट पीजी की काउंसलिंग चल रही थी.
नीट पीजी परीक्षा 2021 में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में जारी अधिसूचना के अनुसार एमबीबीएस डॉक्टर के मूल दस्तावेज पेश किए जाने थे. दस्तावेज सत्यापन के बाद सरकारी और निजी कॉलेज में वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की जानी थी. बिहार निवासी डॉ सरफराज आलम, डॉक्टर आदित्य रोशन, डॉक्टर अमित कुमार और डॉक्टर शाहबाज ने काउंसलिंग में रंगीन फोटो प्रति वाले दस्तावेज जमा किए. जिसपर प्रबंधन को संदेह हुआ. जांच करने पर दस्तावेज फर्जी पाए गए. इसके साथ ही आरोप लगाया जा रहा है कि चारों ने डमी अभ्यर्थी बनकर फर्जी दस्तावेज पेश करके सीट ब्लॉक करने का प्रयास किया है.