जयपुर.मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में उद्योग विभाग से जुड़े सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइड्रो पॉवर सहित विभिन्न प्रोजेक्टस पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किए जाने की ओर उद्योग विभाग निरंतर प्रयासरत है.
मुख्य सचिव ने राज्य में चल रहे छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि नये प्रोजेक्ट्स और सेटअप तैयार करने के साथ कंपनियों को लैण्ड अलॉटमेंट के कार्य में तेजी लानी होगी. उन्होंने बारां जिले के शाहबाद में स्थापित होने वाले पम्प स्टोरेज प्लांट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.