जयपुर. राजधानी के आमेर में कुंडा स्थित सीआईएसएफ ग्राउंड पर चल रही सेना भर्ती के 11वें दिन सोल्जर जीडी के लिए 2573 युवाओं ने दौड़ लगाई. सेना भर्ती के 11वें दिन सोल्जर जीडी के लिए 4010 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 2573 युवा दौड़ में शामिल होने पहुंचे.
सेना भर्ती दौड़ में जयपुर जिले की किशनगढ़ रेनवाल, बस्सी तहसील से युवाओं ने दौड़ लगाई. तो वहीं सीकर से लक्ष्मणगढ़ तहसील के युवा दौड़ में शामिल हुए. सुबह 4 बजे से ही दौड़ शुरू हुई जो करीब 7:30 बजे तक चली. अभ्यर्थियों से 1600 मीटर की दौड़ लगवाई गई. सेना भर्ती दौड़ में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया. भारत मां के जयकारों के साथ रनिंग ट्रेक पर एक दूसरे को पछाड़कर जोर आजमाइश करते नजर आए.
दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट लिया गया. इसके साथ ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की भी जांच की गई. सेना भर्ती दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि अपनी मेहनत से सेना भर्ती में आना चाहिए. दलालों के चंगुल में फंसने से बचे. सेना भर्ती के साथ ही कई दलाल भी सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में आर्मी इंटेलिजेंस भी पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए हैं. सेना भर्ती 8 मार्च से 30 मार्च तक होगी. सोल्जर जीडी के लिए 27 मार्च तक युवा दौड़ में शामिल होंगे.