जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईटेक तरीके से वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से 5 लग्जरी चौपहिया वाहन और 1 बाइक बरामद की गई है. साथ ही 2 वाहनों के फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
बता दें कि आरोपी चोरी की गई लग्जरी कारों को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से राजस्थान में फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचान करते थे. पुलिस ने 12 से अधिक फर्जी वाहनों के चोरी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का खुलासा किया है. इसके साथ ही आरोपियों के घर पर एक जंगली कछुआ भी बरामद किया गया है, जिसकी वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-प्रदेश की विभिन्न जेलों में 186 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस, प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक शहर में लग्जरी वाहनों को हाईटेक तरीके से चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जो एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम योगेश यादव के निर्देशन में गठित किया गया था. जिसका नेतृत्व सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर लखन खटाना, सुरेंद्र यादव और सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह कर रहे थे.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम लगातार शहर में सूचनाएं एकत्रित कर रही थी. इस दौरान सामने आया कि जयपुर में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से चोरी के वाहन लाकर फर्जी कागजात तैयार कर बेचने का गिरोह सक्रिय है. इसके बाद अंडरकवर रहकर रेकी करते हुए पुलिस ने सूचना एकत्रित की और मुरलीपुरा इलाके में पुलिस जाब्ते के साथ आरोपी श्याम सिंह राठौड़ और विश्वकर्मा से भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया.