जयपुर.प्रदेशभर में लगातार कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बुधवार को एक राहत भरी खबर भी आई है. जहां राजस्थान में रिकवर्ड मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई, जो एक अच्छा संकेत है. हालांकि, कोविड-19 के बुधवार को 1,946 पॉजिटिव केस सामने आएं, जिससे कुल आंकड़ा 1,20,739 पर पहुंच गया है. जहां सबसे अधिक 378 नए केस एकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर में 296 पॉजिटिव केस आए. वहीं, बुधवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.
कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ो के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 93, अलवर से 140, बांसवाड़ा से 10, बारां से 5, बाड़मेर से 17, भरतपुर से 22, भीलवाड़ा से 108, बीकानेर से 72, बूंदी से 4, चितौड़गढ़ से 15, चूरू से 35, दौसा से 27, धौलपुर से 27, डूंगरपुर से 31, गंगानगर से 25, हनुमानगढ़ से 8, जैसलमेर से 14, जालोर से 61, झालावाड़ से 14, झुंझुनू से 19, करौली से 11, कोटा से 60, नागौर से 35, पाली से 62, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 21, सवाईमाधोपुर से 8, सीकर से 148, सिरोही से 32, टोंक से 31 और उदयपुर से 113 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.