जयपुर. 2016 में मंत्रिमंडलीय आज्ञा के बाद अब जाकर भीलवाड़ा के गंगापुर स्पिनिंग मील के कर्मचारियों का समायोजन किया गया है. इस क्रम में 135 कर्मचारियों को राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा नियम 1999 की अनुसूची 1 के बिंदु संख्या 4 पर निर्धारित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर विभिन्न नगरीय निकायों में लगाया गया है.
स्वायत्त शासन विभाग ने सहकारिता विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई प्रमाणित सूची को सही मानते हुए गंगापुर स्पिनिंग मील के कर्मचारियों को विभिन्न नगरीय निकायों में जगह दी है. डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने बताया कि गंगापुर स्पिनिंग मील में काम करने वाले 135 श्रमिकों को विभिन्न नगरीय निकायों में लगाया गया है. 2016 में मंत्रिमंडलीय आज्ञा से ये तय हुआ था कि इन श्रमिकों को विभिन्न विभागों में समायोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भीलवाड़ा प्रवास पर पहुंचे थे. इस दौरान राजस्थान राज्य सहकारी स्पिनिंग एवं जिनिंग मिल्क फेडरेशन लिमिटेड विभाग के कर्मचारियों ने समायोजन की ओर ध्यान आकर्षित कराया. जिस पर संज्ञान लेते हुए यूडीएच मंत्री ने कुछ कर्मचारियों का समायोजन नगरीय निकायों में करने का फैसला लिया. इस पर कॉपरेटिव डिपार्टमेंट से सूची लेकर अभियोजन विभाग में कार्यरत 135 श्रमिकों का विभिन्न नगरीय निकायों में समायोजन किया है.