जयपुर.प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1300 को लगातार पार कर रहा है. जिसके चलते बुधवार को ये आंकड़ा 1345 तक पहुंच गया. जहां सुबह की रिपोर्ट में 610 नए मरीज पाए गए तो वहीं रात 10 बजे तक ये आंकड़ा 1345 तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटों की जाए तो इस बीमारी से 12 संक्रमितों की मौत हो गई है.
कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ों के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते बुधवार को सबसे अधिक नए रिकॉर्ड 304 केस अकेले जोधपुर जिले में दर्ज किए गए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो बीकानेर में 147, अजमेर में 87, अलवर में 92, बांसवाड़ा में 7, बारां में 10, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा में 21, बूंदी में 9, चितौड़गढ़ में 10, चूरू में 7, दौसा में 11 और धौलपुर में 9 केस दर्ज किए गए.
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 610 नए केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 73,935...अबतक 986 की मौत
इसी क्रम में डूंगरपुर में 10, गंगानगर में 11, हनुमानगढ़ में 5, जैसलमेर में 14, जालोर में 6, झालावाड़ में 20, झुंझुनू में 10, करौली में 2, कोटा में 45, नागौर में 13, पाली में 47, प्रतापगढ़ में 9, राजसमंद में 7, सवाई माधोपुर में 8, सीकर में 51, सिरोही में 12, टोंक में 8 और उदयपुर में 19 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट वहीं, राजधानी की बात करें तो बुधवार को कोरोना के 295 नए पॉजिटिव के सामने आए. अब जिले में कोरोना का नया हॉट स्पॉट झोटवाड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है, जहां बुधवार को 44 नए केस सामने आए. इसके अलावा मानसरोवर में 26, सांगानेर में 22, आमेर में 18, कोटपूतली में 21, जगतपुरा में 16, सोडाला में 12 और दुर्गापुरा में 11 सबसे अधिक केस दर्ज हुए.
ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में अजमेर-बूंदी-डूंगरपुर-झालावाड़-सीकर में एक-एक, बीकानेर-जोधपुर में दो-दो और जयपुर में तीन कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा अब 992 पर पहुंच चुका है. इसके अलावा प्रदेश में कुल 21,96,353 सैंपल लिए गए. जिले में अब तक पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 74,670 पहुंच चुकी है. वहीं, कुल पॉजिटिव में से 21,18,295 सैंपल नेगिटिव आए है और 3,388 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 14,099 केस एक्टिव है.