राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सुभाष चंद्र बोस की मनाई जा रही 125वीं जयंती, विधायक और महापौर ने किया नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

जयपुर में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर सुभाष चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक, महापौर और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

By

Published : Jan 23, 2021, 5:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर जयपुर के सुभाष चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक, महापौर और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार सुबह से आयोजनों का दौर शुरू हुआ.

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती

बता दें कि परकोटा क्षेत्र में स्थित सुभाष चौक पर नेताजी की प्रतिमा पर सैकड़ों लोग माल्यार्पण करने पहुंचे. वहीं, क्षेत्रीय विधायक डॉ. महेश जोशी, हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर सहित पार्षद और विभिन्न संगठनों के लोग यहां श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे.

इस दौरान डॉ. महेश जोशी ने कहा कि ये पार्टी का सालाना कार्यक्रम है. हर वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन सुभाष चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हैं. साथ ही उनहोंने कहा कि देश के अग्रणी सेना नायकों में से एक सुभाष चंद्र बोस देश के गौरव का प्रतीक हैं. उन्होंने देश के स्वाभिमान और हौसला बढ़ाने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था.

पढ़ें:डॉक्टर्स की लापरवाही ने ली 4 साल के बच्चे की जान, मृतक के परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि देश की आजादी में सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका है, और वो सभी धर्म वर्गों को साथ लेकर चलते थे. ऐसे में जयपुर की जनता से यहीं अपील है कि सभी साथ मिलकर रहें और जो गलत है. उसके खिलाफ एकजुट होकर लड़े. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों के लिए हेरिटेज नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक जल्द करने की भी बात कही. इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सुभाष चौक जंक्शन को स्मार्ट बनाने और सौंदर्यीकरण पर करीब 40 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं. हालांकि इस प्रोजेक्ट पर अब तक काम शुरू नहीं किया गया है. जिस पर विधायक और महापौर दोनों ने संज्ञान लेकर जल्द काम शुरू करवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details