राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में 119 इंस्पेक्टरों को मिली पोस्टिंग, PHQ से आदेश जारी - inspectors got posting

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रदेश में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले 100 से अधिक सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती मिली है. यह आदेश मुख्यालय की तरफ से एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल ने जारी किए हैं.

etv bharat news  DGP bhupendra singh  ADG personnel anil paliwal  rajasthan police headquarters  inspectors got posting  police headquarters rajasthan
इंस्पेक्टरों को मिली पोस्टिंग

By

Published : Jul 16, 2020, 10:42 PM IST

जयपुर.ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले राजस्थान पुलिस के 119 जांबाजों को पोस्टिंग मिल गई है. इसको लेकर राजस्थान पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हो चुके हैं. एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल ने ये आदेश जारी किए हैं. बता दें कि हाल ही में ये सभी सब स्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने हैं.

इंस्पेक्टरों को मिली पोस्टिंग

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में बताया गया है कि, साल 2019-20 में 120 रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए योग्यता परीक्षा करवाने के लिए 31 अक्टूबर, 2020 को बोर्ड का गठन किया गया था. वहीं इसके बाद 31 दिसंबर, 2020 को सब इंस्पेक्टर को पुलिस इंस्पेक्टर पद की चयन सूची पर लिया गया. इनकी ट्रेनिंग के बाद 27 जून को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. वहीं बाद में डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने 119 सब इंस्पेक्टरों की पदोन्नति के घोषणा आदेश जारी किए. ऐसे में इन सभी 119 इंस्पेक्टर को पोस्टिंग मिल गई है.

यह भी पढ़ेंःगहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 6 हजार पुलिसकर्मियों की जल्द होगी पदोन्नति

यहां मिली इंस्पेक्टरों को पोस्टिंग

  • बजरंग लाल को कोटा रेंज
  • रामेश्वरी को एटीएस
  • सुरेश चंद को जयपुर कमिश्नरेट
  • बृजभान सिंह को कोटा रेंज
  • हरीश चौधरी को कमिश्नरेट जयपुर
  • प्रीति चेची को एटीएम
  • दीप्ति शर्मा को एटीएस
  • सुमन ओला को आरपीए जयपुर
  • विनोद कुमार मीणा कमिश्नरेट जयपुर
  • प्रियंका तिवारी को आरपीए जयपुर
  • अमृता सिंह को कमिश्नरेट जयपुर
  • गुंजन वर्मा को कमिश्नरेट जयपुर
  • अंतिम शर्मा CID-CB सतर्कता
  • इंदु शर्मा को आरपीए जयपुर
  • सीता देवी जयपुर रेंज
  • पन्ना लाल मीणा को जयपुर कमिश्नरेट
  • जयप्रकाश को कमिश्नरेट जयपुर
  • नरेश सिंह को जयपुर रेंज
  • सत्यपाल सिंह को कमिश्नरेट जयपुर
  • दिलीप सिंह कमिश्नरेट जयपुर
  • घनश्याम सिंह कमिश्नरेट जयपुर
  • सुरेंद्र सिंह कमिश्नरेट जोधपुर
  • अजय कुमार को कमिश्नरेट जयपुर
  • बद्री प्रसाद को अजमेर रेंज
  • मनोज कुमार को जयपुर रेंज

साथ ही बाकी अन्य को जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और जयपुर रेंज में इंस्पेक्टर्स को पोस्टिंग दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details