राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का प्रयास लाया रंग, जयपुर ग्रामीण के लिए जल जीवन मिशन के तहत 113 करोड़ 72 लाख रुपये मंजूर - जल जीवन मिशन

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर ग्रामीण की कोटपूतली, शाहपुरा, फुलेरा और विराटनगर में 113 करोड़ 72 लाख 31 हजार के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री की योजना, लक्ष्य और पैसे से हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य तेज गति से हो रहा है.

rajyavardhan singh rathore,  jal jeevan mission
जयपुर ग्रामीण के लिए जल जीवन मिशन के तहत 113 करोड़ 72 लाख रुपये मंजूर

By

Published : Mar 3, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रयासों से जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर ग्रामीण की कोटपूतली, शाहपुरा, फुलेरा और विराटनगर में 113 करोड़ 72 लाख 31 हजार के पेयजल कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रधानमंत्री की योजना, लक्ष्य और पैसे से हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य तेज गति से हो रहा है.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभाः किसी ने कहा- मोदी फोबिया तो किसी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल...

जल जीवन मिशन के तहत राशि स्वीकृत करने पर कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताया है. जल जीवन मिशन के तहत विधानसभा कोटपूतली में 31 करोड़ 20 लाख 91 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं. जिससे कायमपुरावास में 62.34 लाख, भोजावास में 64.85 लाख, पुरूषोत्तमपुरा में 186.06 लाख, शुक्लावास-पिचानी में 159.76 लाख, खेड़की मुक्कड़ में 88.07 लाख, अमाई में 225.05 लाख, मालपुरा में 102.82 लाख, सांगटेड़ा में 87.68 लाख, धवली-हसनपुरा में 65.57 लाख, पदमा की ढ़ाणी में 51.23 लाख, जीणगोर में 80.93 लाख, केशवाना राजपूत में 113.57 लाख, देवता में 102.27 लाख, पाथरेड़ी में 223.56 लाख, बखराना में 55.38 लाख, पूतली में 133.34 लाख, पानेड़ा में 97.20 लाख, सुन्दरपुरा में 105.82 लाख, कुहाड़ा में 108.13 लाख, कल्याणपुरा-राहेड़ा में 183.09 लाख, दांतिल में 276.67 लाख, कल्याणपुरा कलां में 112.09 लाख, बनार में 89.50, रामगढ़ में 75.38 लाख, एवं नारेहड़ा-नवलकुशालपुरा में 270.55 लाख के कार्य होंगे.

विधानसभा शाहपुरा में 13 करोड़ 62 लाख 56 हजार रुपये की लागत से लेट का बास में 172.66 लाख, निठारा में 143.08 लाख, नवलपुरा में 151.29 लाख, छारसा में 167.08 लाख, सेपटपुरा में 70.18 लाख, मारखी कल्याणपुरा में 168.06 लाख, पठानों का बास में 56.16 लाख, जोधपुरा में 57.68 लाख, भीखावाला में 46.33 लाख, मनोहरपुर में 159.88 लाख, उदावाला में 111.33 लाख, तेजपुरा में 58.81 लाख के कार्य होंगे। विधानसभा फुलेरा में 48 करोड़ 24 लाख 34 हजार रूपये में से डूंगरसी का बास में 236.64 लाख, रामजीपुरा खुर्द में 120.54 लाख, बासड़ी खुर्द में 87.95 लाख, बाघावास में 412.09, काजीपुरा में 219.08 लाख, त्योद में 163.31 लाख, हिरनोदा में 529.59 लाख, रामजीपुरा कलां में 91.15 लाख, काबरों का बास में 331.76 लाख, रसुलपुरा में 59.99 लाख, काचरोदा में 134.05 लाख, भैंसलाना में 422 लाख, लालासर में 235.39 लाख, तेज्या का बास में 250.87 लाख, मुण्डियागढ़ में 220.91 लाख, भादवा में 199.76 लाख, त्योदा में 219.28 लाख, ड्योड़ी में 324.99 लाख, रोजड़ी में 275.59 लाख, कंवरपुरा में 68.76 लाख, सिनोदिया में 220.64 लाख और विधानसभा विराटनगर में 20 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपये में से चोबाला दादा का बास 359.05 लाख, पाछुडाला में 148.56 लाख, बडनगर में 193.03 लाख राजनौता में 127.02 लाख, मण्डा में 198.86 लाख, ठिकरिया में 161.18 लाख, भांकरी में 186.23 लाख, लाड़ा का बास में 164.23 लाख, शिवनगर में 110.13 लाख, खेलना-गुडा में 205.15 लाख, तुलसीपुरा-गुडा में 62.06 लाख और प्रागपुरा में 149 लाख रुपये से पेयजल पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details