जयपुर. कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में आर्थिक मंदी आ गई है. इसका बड़ा असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार यहां का शेड्यूल जरूर देख लें, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट्स के रद्द होने का सिलसिला जारी है.
जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को 23 फ्लाइट शेड्यूल की गई थी. लेकिन, जयपुर एयरपोर्ट से बुधवार को मात्र 12 ही फ्लाइट संचालित हुई, जबकि 11 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. बुधवार को इंडिगो की 10 में से 7 फ्लाइट संचालित हुई, जबकि 3 फ्लाइट का संचालन निरस्त करना पड़ा.
बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की 6 में से मात्र 3 फ्लाइट का संचालन करना पड़ा. इसके साथ ही एयर एशिया की बात की जाए, तो बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से तीन में से 2 फ्लाइट संचालित हुई. एयर इंडिया के चार में से एक भी फ्लाइट संचालित नहीं हुई.
फ्लाइट रद्द होने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, कि जयपुर एयरपोर्ट से यात्री भार में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते कंपनियों के द्वारा फ्लाइट बंद करने की बात कही जा रही है. ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.