राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट से बुधवार को 24 में से 11 फ्लाइटें रद्द

देश में अनलॉक होने के बावजूद कोरोना महामारी के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. जयपुर एयरपोर्ट से बुधवार को 23 फ्लाइट शेड्यूल थी, जिनमें से 12 संचालित हुई और 11 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा.

Flight operations at Jaipur Airport, जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द

By

Published : Jul 29, 2020, 2:19 PM IST

जयपुर. कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में आर्थिक मंदी आ गई है. इसका बड़ा असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो एक बार यहां का शेड्यूल जरूर देख लें, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट्स के रद्द होने का सिलसिला जारी है.

जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द

जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को 23 फ्लाइट शेड्यूल की गई थी. लेकिन, जयपुर एयरपोर्ट से बुधवार को मात्र 12 ही फ्लाइट संचालित हुई, जबकि 11 फ्लाइट का संचालन रद्द करना पड़ा. बुधवार को इंडिगो की 10 में से 7 फ्लाइट संचालित हुई, जबकि 3 फ्लाइट का संचालन निरस्त करना पड़ा.

बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की 6 में से मात्र 3 फ्लाइट का संचालन करना पड़ा. इसके साथ ही एयर एशिया की बात की जाए, तो बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से तीन में से 2 फ्लाइट संचालित हुई. एयर इंडिया के चार में से एक भी फ्लाइट संचालित नहीं हुई.

फ्लाइट रद्द होने के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, कि जयपुर एयरपोर्ट से यात्री भार में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते कंपनियों के द्वारा फ्लाइट बंद करने की बात कही जा रही है. ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

पढ़ेंः

जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइट रही रद्द

  • इंडिगो की लखनऊ की फ्लाइट रद्द
  • इंडिगो की कोलकाता की फ्लाइट रद्द
  • इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट रद्द
  • स्पाइसजेट की हैदराबाद की फ्लाइट रद्द
  • स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट रद्द
  • स्पाइस जेट की अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द
  • एयर एशिया की बेंगलुरु की फ्लाइट रद्द
  • एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट रद्द
  • एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट रद्द
  • एयर इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट रद्द
  • एयर इंडिया की जयपुर हैदराबाद की फ्लाइट रद्द

एयर इंडिया ने बुधवार को एक भी फ्लाइट नहीं की संचालित

वहीं एयर इंडिया की बात करें, तो जयपुर से एयर इंडिया की चार फ्लाइट संचालित होती हैं. जिसमें से दो फ्लाइट एयर इंडिया की आगरा और हैदराबाद के लिए संचालित होती है. वहीं दो फ्लाइट दिल्ली के लिए संचालित होती है, लेकिन बुधवार को एयर इंडिया ने यात्री भार में कमी के चलते अपनी चारों फ्लाइट का संचालन जयपुर एयरपोर्ट से रद्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details