जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या में बुधवार को कमी देखने को मिली है. मंगलवार के मुकाबले प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम दर्ज की गई. जहां मंगलवार को कोरोना के 15 मरीज सामने आए थे, वहीं बुधवार को 11 पॉजिटिव केस आए हैं.
इनमें सबसे अधिक मरीज राजधानी में सामने आए हैं. जयपुर में बुधवार को पांच पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें चांदपोल, सिविल लाइंस, गोविंदगढ़, मानसरोवर और वैशाली नगर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा अजमेर में चार और नागौर में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वही एक्टिव केस की बात की जाए तो मंगलवार को जहां 73 एक्टिव केस थे. इनकी संख्या बढ़कर बुधवार को 83 हो गई.