जयपुर. जयपुर सेंट्रल जेल और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कैदियों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बता दें कि रविवार देर रात जारी हुए आंकड़ों में जयपुर सेंट्रल जेल में 10 और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 13 नए कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए.
बता दें कि पूर्व में संक्रमित पाए गए कैदियों के संपर्क में आने से जेल में और कैदी भी कोरोना का शिकार हो रहे हैं. फिलहाल, संक्रमित पाए गए तमाम कैदियों का जेल परिसर में बने कोविड वार्ड में इलाज जारी है. साथ ही अन्य कैदियों के स्वास्थ्य पर भी चिकित्सकों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है.
जानकारी के अनुसार जयपुर सेंट्रल जेल में रविवार देर रात जारी हुई सूची में 10 नए कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद जयपुर सेंट्रल जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों का आंकड़ा 79 पहुंच चुका है. साथ ही जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में 13 नए कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना संक्रमित कैदियों का कुल आंकड़ा 161 जा पहुंचा है.