बीकानेर. बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र की पूगल ब्रांच नहर में कटाव (erosion in the canal in Bikaner) आ गया. ब्रांच की KLD नहर में पेड़ गिरने और डाफ लगने के कारण RD110 के पास करीब 20 फीट का कटाव आ गया. इससे काफी पानी की बर्बादी हुई.
कटाव आने से करीब 6 घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा. किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद खाजूवाला सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता नीतीश कुमार नागर टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए. किसानों ने बताया कि गुरुवार देर रात को क्षेत्र में मौसम खराब हुआ.