बीकानेर. भाजपा के फायर ब्रांड वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना जरूरी है. उसको लेकर कानून बनना चाहिए. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक के नाते फाउंडेशन के जिला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर आए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि अब धीरे-धीरे स्थिति बेकाबू हो रही है और अस्पतालों में भी बढ़ती भीड़ इस बात का परिचायक है कि जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है.
वहीं, किसी वर्ग विशेष, धर्म विशेष के खिलाफ फाउंडेशन के इस्तेमाल करने को लेकर ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं जो भी कुछ कहता हूं, वह खुलेआम कहता हूं. उन्होंने कहा कि पहले मुगलों ने हमारा शोषण किया, उसके बाद ईसाइयों और अंग्रेजों ने हम पर राज किया. लेकिन अब इस कानून को बनाने की जरूरत है, क्योंकि जब तक 'हम दो...' का कानून नहीं बनेगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरेगी और महंगाई बेकाबू होती जाएगी.
प्रदेश में भाजपा की सियासत को लेकर सवाल पर बोलते हुए आहूजा ने कहा कि वह पहले भी कई बार कह चुके हैं और आज फिर कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे को अब राजस्थान से दूर हो जाना चाहिए. राजे को केंद्र में जिम्मेदारी संभालनी चाहिए, चाहे वह केंद्र में मंत्री बन जाएं या कोई और पद मिले. भाजपा नेता ने कहा कि वह दे-दो बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और अब किसी नए चेहरे को मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि इसके बारे में पार्टी का संसदीय बोर्ड निर्णय करता है और अगर संसदीय बोर्ड वसुंधरा राजे के बारे में निर्णय करता है तो हम सब निर्णय को मानेंगे.