राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, कई कार्यक्रमों में की शिरकत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया. मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कोरोना वायरस और YES बैंक के बंद होने पर चर्चा की.

बीकानेर की खबर, gajendra singh arrives bikaner
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह

By

Published : Mar 7, 2020, 9:05 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं जन औषधि दिवस पर पीबीएम अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों से रूबरू हुए. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लाइव सुना.

एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री

कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. मंत्रियों और लोगों ने प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही ग्रामीण इलाकों में योजनाओं को लागू करने की केन्द्र सरकार की योजना की सराहना की.

पढ़ें:कोरोना को लेकर केंद्र गंभीर, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद करे राज्य सरकार: गजेन्द्र शेखावत

कार्यक्रम में आए जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने की आवश्यकता नहीं है. सिंह ने YES बैंक के बंद होने पर कहा कि ये जांच का विषय है. इससे किसी भी निवेशक को डरने की जरूरत नहीं है.

इसके अलावा उन्होंने पीने के पानी की व्यवस्था पर कहा कि ये राज्य सरकार का दायित्व है. हम राज्य सरकारों को पचास प्रतिशत राशि खर्चा देने को तैयार हैं. जिसे राज्य सरकार को अवसर के रूप में लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details