बीकानेर.केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. बीकानेर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव से ठीक पहले अर्जुन मेघवाल का दौरा भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है तो वहीं खुद मेघवाल के लिए भी यह दौरा खास है क्योंकि उनके पुत्र रवि शेखर जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव मैदान में हैं. अर्जुन मेघवाल से राजनीति के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
बीकानेर सांसद अगले 4 से 5 दिन तक बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. नगर निगम चुनावों के परिणामों पर मेघवाल ने कहा कि तीन-तीन का मुकाबला बराबरी पर रहा है. कोटा में कांग्रेस और भाजपा के 36-36 पार्षद चुनकर आए हैं. वहीं सभी 6 निगमों की बात की जाए तो भाजपा के ज्यादा पार्षद चुनकर आए हैं. कांग्रेस परिसीमन करने के बाद भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई.
पढ़ें:Special : विधायकों की चली तो अपनों को ही बना दिया प्रधान और जिला प्रमुख का दावेदार
बिहार चुनाव में कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर क्या बोले मेघवाल...
हाल ही में संपन्न हुए बिहार के चुनाव परिणामों को लेकर मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर चला है और नीतीश कुमार के बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए 15 साल के कार्यकाल से बनी सत्ता विरोधी लहर के बावजूद भी एनडीए गठबंधन फिर से सत्ता में आया है. वहीं मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व जो गठबंधन हुआ था, उसके मुताबिक नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और यह बात भाजपा ने भी स्पष्ट कर दी है.