बीकानेर.बीछवाल थाना क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र में 9 अक्टूबर को हुए एक महिला से गैंगरेप की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. घटना के करीब 40 दिन बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना में पीड़िता आरोपियों को नहीं पहचानती थी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. इस पर बीछवाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग रेप के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में सीओ सदर पवन भदौरिया और बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. करीब 40 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
बीकानेर: 40 दिन बाद ब्लाइंड गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज
बीकानेर के बीछवाल थाना पुलिस ब्लाइंड गैंग रेप की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने 40 दिन पूर्व करणी औद्योगिक क्षेत्र में महिला से हुए गैंग रेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें. झालावाड़: पड़ोसी महिला ने 4 साल की बच्ची की पत्थर से कुचलकर की हत्या
बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने गैंग रेप की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद पीड़िता का मेडिकल करवाया गया और जिसमें घटना की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि लगातार आसपास क्षेत्र में नजर रखी जा रही थी साथ ही पीड़िता के घर के आसपास की जानकारी जुटाई. जिसके बाद हमें सुराग मिला और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपियों के बीच कोई संबंध नहीं है और पीड़िता उन्हें पहचानती नहीं थी.