राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोर्ट की सीढ़ियों पर शौहर ने बोला- 'तलाक.. तलाक..', कानून आने के बाद बीकानेर में तीसरा केस - सदर थाने में तीन तलाक का केस दर्ज

केंद्र सरकार की ओर से तीन तलाक के खिलाफ कानून लाने के बावजूद भी ट्रिपल तलाक के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे है. सिर्फ बीकानेर जिले में ही अब तक तीन तलाक का तीसरा मामला सामने आया है. बीकानेर के सदर थाने में पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीकानेर में तीन तलाक का केस,  triple divorce cases in Bikaner
बीकानेर में तीन तलाक का केस

By

Published : Feb 14, 2020, 1:03 PM IST

बीकानेर. जिले के सदर थाना इलाके में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. सदर थाना अधिकारी ऋषिराज सिंह ने बताया कि बीकानेर के फल बाजार निवासी पीड़िता ने अपने पति शमशेर के खिलाफ तीन तलाक और अत्याचार करने का मामला दर्ज कराया है.

न्यायालय की सीढ़ियों पर दिया तीन तलाक

पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि उसका उसके पति से विवाद चल रहा है और न्यायालय में सुनवाई के दौरान गत 12 फरवरी को उसके पति ने न्यायालय की सीढ़ियों पर उतरते वक्त उसको तीन बार तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता ने सदर थाने में इसकी लिखित में रिपोर्ट दी है.

पढ़ें-हनुमानगढ़ : 'जासूस' कबूतर थाने के अंदर...आखिर क्यों, जानिए पूरी खबर

सदर थाना अधिकारी ऋषिराज सिंह ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति शमशेर के खिलाफ मुकदमा कराया है और भारतीय दंड संहिता के मुस्लिम महिला अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि मामले की जांच खुद सदर थाना अधिकारी ऋषिराज सिंह कर रहे हैं.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए मुस्लिम महिला अत्याचार कानून के बाद बीकानेर जिले में यह तीन तलाक का तीसरा मामला है. इससे पहले जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना और कोर्ट गेट थाने में भी एक-एक मामला दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details