बीकानेर. प्रदेश के समस्त सरकारी और गैर सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड सामान्य और संस्कृत के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए D.El.Ed परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त तक बढ़ाई गई है. शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक पालाराम मेवता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अगस्त को रात्रि 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे और परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक बढ़ाई गई है.
पढ़ें- बीकानेर : शिक्षा विभाग ने छात्रवृति योजनाओं की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई
कोरोना काल के बाद में डीएलएड परीक्षा और नए परीक्षा की आवेदन की तिथि में पहले भी बदलाव किया गया है. पंजीयक शिक्षा विभाग शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी से निर्देशों के बाद अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है. परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के बाद परीक्षा आवेदन करने वाले बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को राहत मिली है.
कक्षा 9वीं से 12वीं में एडमिशन लेने की अब 31 अगस्त तक बढ़ी डेट
वहीं, प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त को बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया गया है. सोमवार को शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसको लेकर आदेश जारी किया था.
इसके साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के प्रवेश भी पूरे सत्र में हो सकेंगे. नामांकन में अभिवृद्धि (increase in enrollment), अनामांकित और ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार (Rajasthan Government) के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 31 अगस्त तक प्रवेश की अंतिम तिथि घोषित की है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में शिक्षक ग्रेड-3 के लिए बड़ी खबर, डार्क जोन में लगे शिक्षकों के भी होंगे तबादले
कोरोना के चलते पिछले साल बंद हुए स्कूल अब 1 सितंबर से खुलेंगे. जिसके तहत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने 1 सितंबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. वहीं कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही शैक्षिक कार्य जारी रहेगा.