राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रशासन के खिलाफ ठेला संचालकों का प्रदर्शन, कहा- पुलिस ने की सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनदेखी

बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले के सामने रोड के किनारे खड़े होकर खाने पीने के सामान को बेचने वाले ठेला संचालकों को गुरुवार को आईजी जोस मोहन के निर्देशों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें वहां से हटवा दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को ठेला संचालक अपने ठेलों के साथ ही कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंच गए.

bikaner news, Junagadh Fort news, ठेला संचालकों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 23, 2019, 4:50 PM IST

बीकानेर. शहर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले के आस पास खड़े होकर खाने पीने का सामान बेचने वाले ठेला संचालकों को पुलिस ने सड़क से हटा दिया है. पुलिस ने शहर में यातायात की समस्या से निजात पाने को लेकर गुरुवार को आयोजित आईजी जोस मोहन के निर्देशों के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पुलिस के खिलाफ ठेला संचालकों का प्रदर्शन

पढ़ें- SC से चिदंबरम को राहत, सोमवार तक ईडी नहीं कर सकेगा गिरफ्तार

यह है मामला
दरअसल, आईजी जोस मोहन ने गुरुवार को शहर के एक दो मार्गो पर निरीक्षण करते हुए ट्रैफिक पुलिस को सड़क किनारे खड़े अवैध रूप से ठेलों को हटाने के निर्देश दिए और पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए गुरुवार देर रात को इन ठेलों को वहां से हटवा दिया. जिसके बाद शुक्रवार को ठेला संचालक टाईगर यूनियन के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और अपना विरोध जताया.

आपको बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. टाइगर यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस ने हिटलरशाही करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है.

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी ठेला संचालक को वहां से हटाने से पहले उसको अन्यत्र शिफ्ट करने के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए थे लेकिन पुलिस ने सीधे ही उनको वहां से हटा दिया. जिसके चलते अब इन गरीब ठेला संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें- हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बनाया महाराष्ट्र स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य

वहीं प्रदर्शन के दौरान ठेला संचालकों और पुलिस के बीच वार्ता भी हुई. टाइगर यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस ने हमें वहां से नहीं हटाने का आश्वासन तो दिया है लेकिन इसके बावजूद भी अगर पुलिस अपनी कार्रवाई पर अडिग रहती है तो आने वाले दिनों में जन आंदोलन किया किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details