राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: निगमकर्मियों के समर्थन में उतरे सफाईकर्मी, शहर में लगने लगे गंदगी के ढेर - Sweeper strike in bikaner

बीकानेर में पार्षदों और निगमकार्मिकों की झड़प के बाद से निगमकर्मी हड़ताल पर है. जिसके बाद शुक्रवार को नगर निगम कर्मचारियों के समर्थन में अब सफाईकर्मी भी उतर आए हैं. वहीं शहर के चौक चौराहों पर गंदगी के ढेर नजर आ रहे है.

Bikaner news, rajasthan news,  etvbharat news, बीकानेर में हड़ताल,  बीकानेर नगर निगम,  बीकानेर हिन्दी न्यूज,  बीकानेर में झाड़ू डाउन
झाड़ू डाउन आंदोलन

By

Published : Jun 12, 2020, 7:52 PM IST

बीकानेर.पार्षदों द्वारा नगर निगम कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार से आक्रोशित कर्मचारियों के समर्थन में अब सफाई कर्मी भी उतर आए हैं. शुक्रवार को झाड़ू डाउन आंदोलन की शुरुआत सफाईकर्मियों ने कर दी. इससे पूरे शहर की सफाई व्यवस्था का संकट खड़ा हो गया है.

निगमकर्मियों के समर्थन में उतरे सफाई कर्मी

निगम में भी पिछले 3 दिन से शहर का कोई काम नहीं हो रहा हैं. साथ ही निगम के कक्षों के ताले तक नहीं खुल रहे हैं. साथ ही शुक्रवार को सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते शहर के चौक चौराहों पर गंदगी के ढेर नजर आ रहे है. वहीं कोरोना काल में अगर सफाई नहीं होगी, तो शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ने का भी डर है.

पढ़ेंःशाहपुरा चेयरमैन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, पार्षदों ने यूडीएच मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि नगर निगम में महापौर और आयुक्त के बीच अधिकारों को लेकर हुए टकराव का असर अब शहर की सफाई व्यवस्था पर भी दिखने लगा है. पार्षदों और निगम कार्मिकों की झड़प के बाद से निगमकर्मी हड़ताल पर है. 2 दिन सामूहिक अवकाश के बाद से पेन डाउन आंदोलन शुरू कर दिया गया था. वहीं अब सफाईकर्मी भी इनके साथ खड़े हो गए है.

निगम कर्मचारियों ने कहा कि निगमकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले पार्षदों के खिलाफ पुलिस अगर कोई कार्रवाई नहीं करती है, तो वह आगे की रणनीति पर भी विचार कर रहे हैं. निगम महापौर और आयुक्त के बीच अधिकारों की लड़ाई का खामियाजा बीकानेर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details