बीकानेर.नगर निगम में कौन बनेगा महापौर का सस्पेंस को खत्म करते हुए भाजपा की ओर से संभावित मानी जा रही सुशीला कंवर राजपुरोहित ने नामांकन दाखिल कर दिया है. भाजपा प्रत्याशी सुशीला कंवर के नामांकन के दौरान विधायक सुमित गोदारा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पुत्र रवि शेखर,शहर महामंत्री मोहन सुराणा के साथ ही पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे.
बीकानेर में महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल नामांकन भरने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में महापौर प्रत्याशी सुशील कंवर ने अपनी प्राथमिकताओं की बात करते हुए बताया कि, वे सबको साथ लेकर चलेगी, शहर की साफ-सफाई और अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर काम करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि एक गृहणी के रूप में उनको देखना गलत है. जिस ढंग से उन्होंने अपने घर परिवार की देखभाल की है उसी अनुसार वह अपने दायित्व को भी पूरा निभाएंगी.
ये पढ़ेंः बीकानेर में 'हॉकर' बना पार्षद, कहा- लोगों के घर जाकर करेंगे उनकी मदद
इस दौरान भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने क्रास वोटिंग को लेकर कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. किसी भी तरह की क्रॉस वोटिंग की जो बात कही जा रही है वह पूरी तरह से निराधार है. पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी के सारे पार्षद एकजुट है. वहीं निर्दलीय भी हमारे साथ हैं.
नामांकन के दौरान साथ है भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बन गई है. साथ ही कहा कि प्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार हो लेकिन इससे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. संसाधनों की उपलब्धता और बजट को लेकर उन्होंने कहा कि, यदि मन में विश्वास हो तो हर काम किया जा सकता है.
ये पढ़ेंःउदयपुर में Mayor चुनाव के लिए बीजेपी ने गोविंद सिंह टाक तो कांग्रेस ने अरुण टाक पर लगाया दांव
बीकानेर के नगर निगम के चुनावों में अर्जुन मेघवाल की गैरमौजूदगी में कमान संभालने वाले उनके पुत्र रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि, एक बार फिर यह साबित हो गया है कि भाजपा सबको साथ लेकर चलती है. सबका साथ सबका विकास पार्टी का उद्देश्य नगर निगम चुनाव में पूरा हुआ है.