राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर एसपी ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया पैदल दौरा, लोगों से की घर में रहने की अपील - बीकानेर में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र

बीकानेर में मंगलवार को एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कर्फ्यू क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. इस दौरान एसपी ने लोगों से अपने घरों में रहे और जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करने की अपील की.

बीकानेर में लॉकडाउन,  bikaner news,  rajasthan news,  etvbharat news,  curfew affected areas,  एसपी प्रदीप मोहन शर्मा,  बीकानेर में कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र
घर में रहने की अपील

By

Published : May 5, 2020, 8:30 PM IST

बीकानेर.लॉकडाउन 3.0 के बाद शहर के नयाशहर और सदर पुलिस थाना के क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश में छूट देने के बाद मंगलवार को एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कर्फ्यू क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. इस दौरान एसपी ने आमजन से कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर में रहने की अपील की है.

साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क लगाना भूलें नहीं और वापस घर में आने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोए, ताकि हम कोरोना संक्रमण के खतरे से बच सके और अपने परिवार को बचा सके.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में किया पैदल मार्च

इस दौरान एसपी शर्मा ने कहा कि बाहर से आए प्रवासी के आने से संक्रमण का खतरा तो है लेकिन ये लोग भी अपने परिवार से दूर रह रहे थे अब घर आ गए हैं. जिला प्रशासन ने इनका शहर की सीमा में प्रवेश करते ही स्क्रीनिंग करवाई है. इन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिसका उल्लंघन करने पर इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर के इलाकों में घूमकर हालात का जायजा ले रहे हैं और लोगों से समझाइश की जा रही है कि वे अपने घरों में रहे और जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करें. इस दौरान एसपी के साथ सीओ सीटी सुभाष शर्मा, नयाशहर थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत कुमार भी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details