बीकानेर. हरियाणा और महाराष्ट्र में जारी चुनावी नतीजों के साथ ही राजस्थान की 2 सीटों पर उप चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. भाजपा उपचुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित नजर आ रही है तो महाराष्ट्र की जीत के बाद हरियाणा में भी सरकार बनाने की बात कह रही है. बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जहां महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. वहीं, हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बन गए हैं. राजस्थान में खींवसर उपचुनाव में जहां कांग्रेस चुनाव हार गई तो वहीं मंडावा में भाजपा यह सीट जीत गई.
पढे़ं- खींवसर से जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने जताया मतदाताओं का आभार, कांग्रेस सरकार पर लगाए बड़े आरोप
इस दौरान राजस्थान के खींवसर और मंडावा चुनाव परिणाम को लेकर सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी रहते हैं, दरअसल मंडावा में भाजपा की हार पर अर्जुन मेघवाल ने सीधे बचते हुए यह बात कही. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम पर मेघवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना भाजपा के गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारी में है.