बीकानेर.कई सालों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चल रहा इंतजार 5 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला मंगलवार को रखी जाएगी और इस मौके पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. कोरोना के इस काल में भी हर व्यक्ति अपने हिसाब से खुशी जता रहा है और घी का दीपक जला कर घरों में पूजा-अनुष्ठान कर अपनी भक्ति का ज्वार प्रकट कर रहा है.
बीकानेर के सैंड आर्टिस्ट महावीर रामावत ने भी इस मौके पर तपती गर्मी के बीच रेतीले धोरों में बालू और मिट्टी से भगवान राम की प्रतिमा उकेर कर अपनी कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रकट किया. ईटीवी से खास बातचीत में कलाकार महावीर ने कहा कि इस आकृति को बनाने में उन्हें करीब 7 घंटे लगे. बालू, मिट्टी और पानी से बनी इस आकृति को बनाने के लिए अपने स्तर पर पानी का जुगाड़ करने के साथ ही अपने सहयोगी कलाकारों के साथ महावीर ने इस कलाकृति को पूरा किया.