राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर : ईओ के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मुकदमे दर्ज करवाने के विरोध में मंगलवार को डूंगरगढ़ कस्बे के बाजार आधे दिन के लिए बंद नजर रखे गए. देहात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने कहा कि नगर पालिका के निर्माण कार्यों में अनियमितताएं हो रही हैं. इसकी शिकायत करने पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया है.

ईओ को हटाने को लेकर भाजपाई हुए लामबंद, बन्द रहा डूंगरगढ़

By

Published : May 21, 2019, 8:25 PM IST

बीकानेर. जिले के डूंगरगढ़ कस्बे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के द्वारा नगर पालिका के पास दो लोगों सहित अन्य पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मुकदमे दर्ज करवाने के विरोध में मंगलवार को डूंगरगढ़ कस्बे के बाजार आधे दिन के लिए बंद नजर रखे गए. इस मामले को लेकर देहात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार डूंगरगढ़ से विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रहे ताराचंद सारस्वत समेत अन्य भाजपाइयों ने बीकानेर में जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम से मिलकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की शिकायत की और नगर पालिका के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार होने और अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन दिया.

ईओ को हटाने को लेकर भाजपाई हुए लामबंद, बन्द रहा डूंगरगढ़

देहात भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने कहा कि नगर पालिका के निर्माण कार्यों में पिछले लंबे समय से भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हो रही है. इसको लेकर कई बार पार्टी स्तर पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को अवगत कराया गया और स्थानीय पार्षदों ने जब इस बारे में अधिशासी अधिकारी को शिकायत की तो उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा के मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. मामले के विरोध में मंगलवार को डूंगरगढ़ के बाजार बंद रहे और इस पूरे मामले में हमने कलेक्टर को अवगत करवाया है. यदि 7 दिन में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है और नगर पालिका के निर्माण कार्यों की जांच नहीं की जाती है तो डूंगरगढ़ भाजपा इकाई बड़ा आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details