बीकानेर. जिले में लगातार दूसरी बार एक सप्ताह में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खेती की आड़ में अफीम की बुवाई का मामला पकड़ा है. बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र के हाड़लां भाटियान गांव में एक व्यक्ति ने घर के पीछे बाड़े में सौंफ के साथ-साथ अफीम की बुवाई कर रखी थी.
गजनेर पुलिस ने मंगलवार को यहां दबिश देकर अफीम की खेती का भंडफ़ोड़ किया. गजनेर एसएचओ भजनलाल ने बताया कि हाड़लां गांव में दिलीपसिंह के रिहायशी मकान के पीछे बाड़े में अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी.
पढ़ें- मांग के लिए अनूठा प्रयोग : ग्राम विकास अधिकारियों ने निकाली कलश यात्रा...सत्याग्रह महायज्ञ में दीं आहूतियां
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने हाड़लां भाटियान गांव में दिलीपसिंह के घर पर दबिश दी. आरोपी ने घर के पीछे बने बाड़े में सौंफ के साथ-साथ अफीम की खेती कर रखी थी. पुलिस ने यहां से 14 हजार पौधे जब्त किए.
इससे पहले पुलिस ने 12 मार्च को पांचू थाना क्षेत्र में भी एक खेत में 7 क्विंटल अफीम की खेती को पकड़ा था. दरअसल सीमावर्ती क्षेत्र में अफीम की तस्करी को लेकर लगातार पुलिस का शिकंजा कसा जा रहा है और इसी बीच अब तस्करों ने भी खेत के बीच में अफीम की बुवाई का नया तोड़ निकाला है.