बीकानेर.शहर के नया शहर थाना इलाके के नत्थूसर बास क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के सोमवार शाम को अपहरण की सूचना ने पुलिस को खासा परेशान कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम स्कूल पर पहुंची पुलिस ने मोहल्लेवासियों और आसपास के लोगों से घटना को लेकर जानकारी ली. स्कूल में पढ़ने वाली दोनों बच्चियों की स्कूल से बाहर निकलने के साथ ही अपहरण की सूचना से लोग नाराज हो गए और स्कूल के बाहर देर रात का खासा भीड़ जमा हो गई.
पढ़ेंःदूध पीने से बिगड़ी स्कूली छात्रों की तबियत, अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी सुभाष शर्मा और नया शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के साथ पढ़ने वाली अन्य दूसरी बच्चियों से घटना को लेकर पूछताछ की. शुरुआत में पूछताछ में बच्चियों ने बयान में एक वैन में आए लोगों द्वारा दोनों बच्चियों को अपहरण करने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुलिस को घटना को लेकर संदेह हुआ.