बीकानेर.जिला पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है और चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. बीकानेर रेंज में यह इस तरह का पहला मामला है, जब एक ही दिन में एक ही कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 70 बाइक बरामद की है.
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई कार्रवाई को लेकर सदर थाने में जानकारी देते हुए सीओ सदर पवन भदौरिया ने बताया, कई दिनों से शहर में बाइक चोरी होने की घटनाओं की जानकारी मिल रही थी और विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले भी दर्ज हुए थे. उसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम और बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की गई 70 बाइक बरामद की है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इसी गिरोह से पूछताछ कर और बाइक भी बरामद की जाएगी.
यह भी पढ़ें:अजमेर: शराब सेल्समैन से मारपीट और 4 लाख रुपए लूट का आरोपी गिरफ्तार, 24 मुकदमें लंबित
महज 2000 से 3000 में बेच देते थे बाइक
दरअसल, चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बाइक को चोरी करने के बाद औने-पौने दामों में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बाइक को बैठे-बैठे जानकारी में सामने आया कि महज दो से 3000 में चोरी की गई बाइक को यह लोग बेच देते थे. बाइक चोरी करने वाले गिरोह में से गिरफ्तार 4 आरोपियों में मुखराम, राजकुमार, राहुल जोशी और देव चांवरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें आरोपी मुखराम के खिलाफ 32 मुकदमे हैं. राजकुमार के खिलाफ अलग-अलग थानों में 40 मुकदमें दर्ज हैं. सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि मुखराम और राजकुमार दोनों ही हिस्ट्रीशीटर हैं.
यह भी पढ़ें:कोटा में किराना दुकानदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
स्पेशल टीम ने किया कारनामा
सीओ पवन भदौरिया ने बताया, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा और सदर थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम के अब्दुल सत्तार, महावीर, दीपक यादव, लखविंदर सिंह, वासुदेव चारण, योगेंद्र योगी, दलीप, रामकरण, कानदान, ओमप्रकाश की खुलासे में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही.